जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की कोशिश, ऑनलाइन होगा परीक्षा परिणाम

यदि किसी का परीक्षा परिणाम कार्ड खोया जाए तो विद्यार्थी अपने परिणाम का डाटा आनलाइन एप पर देख सकते हैं। इस बार सिर्फ वार्षिक परीक्षा का ही परिणाम देखने को मिलेगा।
 

पहली बार ऑनलाइन होगा परीक्षा का परिणाम

विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रत्येक कक्षा में लगाए जाएंगे स्मार्ट बोर्ड

अंकों को भी एप पर करेंगे अपलोड

चंदौली जिले में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उन्हें तकनीकी युक्त किया जा रहा है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाएंगे। पहली बार इसी तकनीक के जरिए विद्यार्थियों के परीक्षा का परिणाम प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। अभिभावक, विद्यार्थी आनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।

जनपद में 1185 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इनमें 1.87 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। इसलिए विद्यालयों में संचालित कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड, कंप्यूटर लैब आदि बनाई जा रही है।

विभाग के अनुसार, इस शैक्षणिक सत्र के वार्षिक परीक्षा परिणाम का कार्ड बनाया जाएगा। शिक्षक सामान्य परीक्षा परिणाम कार्ड तैयार करने के साथ उनके अंकों को प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड करेंगे। यदि किसी का परीक्षा परिणाम कार्ड खोया जाए तो विद्यार्थी अपने परिणाम का डाटा आनलाइन एप पर देख सकते हैं। इस बार सिर्फ वार्षिक परीक्षा का ही परिणाम देखने को मिलेगा। आगामी शैक्षणिक सत्रों में त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा परिणाम सभी कक्षा के विद्यार्थियों का एप पर अपलोड किया जाएगा।

इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार  का कहना है कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी आनलाइन प्रेरणा एप पर अपलोड किया जाएगा। विद्यार्थी व अभिभावक एप पर जाकर देख सकते हैं। -

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*