ओपी सिंह बने नगर पंचायत चंदौली में सांसद के प्रतिनिधि, लेंगे विकास कार्यों की बैठक में भाग
सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का आया पत्र
17 जून को नगर पंचायत की बैठक में सांसद प्रतिनिधि बनकर करेंगे शिरकत
नगर पंचायत चुनाव हार गए थे ओमप्रकाश सिंह
चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश सिंह को नगर पंचायत चंदौली के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए एक पत्र जारी किया है। सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय की ओर से जारी किए गए इस पत्र में उनको नगर पंचायत की बैठकों में प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने की और विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों पर कार्य करने के लिए प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस आशय का पत्र चंदौली जिले के सांसद कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने अपनी ओर से जारी करते हुए जिला अधिकारी चंदौली और नगर पंचायत अध्यक्ष चंदौली के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चंदौली को भी जानकारी दे दी है। वह 17 जून को नगर पंचायत चंदौली के सभागार में होने वाली बैठक में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि ओमप्रकाश सिंह नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी कलह की वजह से कांटेदार टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव से चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक सक्रियता बरकरार रखी है। इसी को देखते हुए चंदौली के सांसद ने नगर पंचायत के लिए उन्हें अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*