जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए DM साहब...मृतक के शरीर पर डालने के लिए नहीं है अस्पताल में चादर की व्यवस्था

जिस का नजारा देख रहे लोगों ने उस मृतक का ऐसे पड़े हुए शव का वीडियो बनाकर ऐसे कृत्य करने वाले डॉक्टर व कर्मचारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की। 
 

जिला अस्पताल में लापरवाही का आलम जारी

ऐसी ही एक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल

कब संवेदनशील बनेंगे जिला अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर
 

 

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में लापरवाही का आलम जारी है। अब यहां के लापरवाह कर्मचारियों व चिकित्सकों के कारण मानवता भी शर्मसार होने लगी है। आज ऐसी ही एक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

 https://twitter.com/chandaulinews/status/1650134205505097728?t=uoIsv8EP5-f_Nu5QPlrsFg&s=19

आप देख सकते हैं कि एक एक्सीडेंटल बॉडी को किस तरह जिला अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी खुलेआम पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस के भेज दे रहे हैं। मानवता को  शर्मसार करने वाली यह हरकत कहीं से जायज नहीं कही जा सकती है। मृतक के चेहरे व शरीर पर कोई कपड़ा जरूर डाल दिया जाता है, ताकि शव का अपमान न हो। 

 zila hospital chandauli

बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव के निवासी चंद्रमा राम पुत्र बिरजू राम का उस समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक्सीडेंट हो गया जब वह बाइक से अपने घर से सकलडीहा की तरफ जा रहा था।  एक्सीडेंट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया। जब जिला अस्पताल में पहुंचा तो वहां मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को बिना ढके ही पोस्टमार्टम हाउस के सामने ले जाकर रखवा दिया।


जिस का नजारा देख रहे लोगों ने उस मृतक का ऐसे पड़े हुए शव का वीडियो बनाकर ऐसे कृत्य करने वाले डॉक्टर व कर्मचारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की। 

लोगों का कहना है कि  डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को इतना तो ज्ञान होना चाहिए कि मृतक के शव को  सम्मान देते हुए उसके शरीर पर एक चादर तो डाल देते। खुले में ऐसे ही शव को रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जाने लगा जिससे जिले के अस्पताल की हकीकत उजागर हो सके। 

 

इस संबंध में जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी के डॉक्टर ने बताया कि लावारिस रूप में एंबुलेंस द्वारा लाया गया था। जिसके मृत के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। जबकि कर्मचारियों को यह ध्यान रखना चाहिए था कि मृतक के ऊपर एक चादर तो डाल लेनी चाहिए थी, लेकिन स्टाफ की लापरवाही से डॉक्टर व अस्पताल का नाम बदनाम हो रहा है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*