जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में चलाया जा रहा है ऑपरेशन क्लीन, पुलिस ने गड्ढे में दबा दी 2 करोड़ की शराब

14 मुकदमों से सम्बन्धित अवैध अंग्रेजी व देशी शराब विभिन्न ब्रांड की कुल 28391 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक को आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को थाना परिसर में गड्ढ़ा खुदवाकर जेसीबी से दबा दिया गया।
 

पुलिस महानिदेशक का आपरेशन क्लीन अभियान

अवैध शराब का कराया जा विनष्टीकरण

बबुरी थाने में जमीन में दबाई गई अवैध शराब

कुल 28,391 लीटर शराब नष्ट

 

 चंदौली जिले में अभियान के दौरान बबुरी थाने में पकड़ी गयी अवैध शराब की को जमीन में गाड़कर नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है।

 चंदौली जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है इसी की तरह थाने परिसर में मौजूद अवैध शराब और गाड़ियों का भी निस्तारण किया जा रहा है।
      
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक  डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार थाना बबुरी द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब)  अपर सिविल जज (जू0डि0) व जे.एम. चकिया चन्दौली के आदेश के क्रम में न्यायालय द्वारा गठित टीम के सदस्यगण  विपिन बिहारी यादव अभियोजन अधिकारी, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक, संजय कुमार की मौजूदगी में 14 मुकदमों से सम्बन्धित अवैध अंग्रेजी व देशी शराब विभिन्न ब्रांड की कुल 28391 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक को आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को थाना परिसर में गड्ढ़ा खुदवाकर जेसीबी से दबा दिया गया। आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया ।  


अवैध शराब के विनिष्टीकरण हेतु उपस्थित टीम के लोगों में विपिन बिहारी यादव सहायक अभियोजन  अधिकारी,
शरद कुमार आबकारी निरीक्षक, संजय कुमार द्वितीय कार्यालय फौजदारी लिपिक जेएम चकिया, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय निरंजन प्रसाद थाना बबुरी जनपद चन्दौली शामिल थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*