जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन क्लीन है जारी, सैयदराजा पुलिस ने दफ्न कर दी 15 लाख रूपये की शराब

 

सैयदराजा थाने में चला ऑपरेशन क्लीन

पकड़ी गयी शराब को किया गया नष्ट

अधिकारियों ने जमीन में दबा दी 15 लाख की शराब  

 चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा 15.30 लाख रूपये  अनुमानित  कीमत की नाजायज  शराब को आज कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट कर दिया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन मुकदमे के दौरान पकड़ी गयी शराब को जमीन में गड्ढा खोदकर दफ्न कर दी गयी।
                   
 बताते चलें कि जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा कुल 6 मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 1523.995 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया ।

Operation Clean


थाना सैयदराजा द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जनपद चन्दौली द्वारा गठित टीम के सदस्यगण राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली, लाल चन्द गुप्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार व लिपिक माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार कन्नौजिया व प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र तथा हेड मुहर्रिर नितिन कुमार सिंह व सम्बन्धित अभियोगों के विवेचक गण  की उपस्थिति में आज वीडियोग्राफी कराकर नष्ट कर दिया गया। 

Operation Clean

इस दौरान कुल 06 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान पर मानक के अनुसार जे.सी.बी. से गड्ढा खुदवाकर अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1523.995 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब को गड्ढे में डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी व ‘ऑपरेशन क्लीन’को सफल बनाया गया । 

इस दौरान अवैध शराब के विनष्टीकरण हेतु उपस्थित टीम में राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर, लाल चन्द गुप्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, मनीष कुमार कन्नौजिया लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा, अरविन्द कुमार यादव, नितिन कुमार सिंह सम्मालित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*