पूर्व सैनिकों व अश्रितों के लिए प्रशिक्षण पाने का मौका, 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की पहल
पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए कई तरह के प्रशिक्षण
रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 15 अप्रैल तक करें आवेदन
चंदौली जिले का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इच्छुक लोग प्रशिक्षण के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं और रोजगार के नए-नए अवसर पाकर अपनी आजीविका चला सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल हृदयेश कुमार चौधरी ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके नया मौका दे रहा है, जिसका सभी लोग लाभ उठा सकते हैं।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल हृदयेश कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 480 घंटे का इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी का प्रशिक्षण, 30 दिन की एसएसबी कोचिंग, 300 घंटे की कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स आदि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में 15 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*