जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीजीटी एवं टीजीटी के छात्रों के लिए 20 अक्टूबर तक सुनहरा अवसर, पाएं एडमिशन का मौका

इस मौके का अवसर उठाकर  पीजीटी एवं टीजीटी की पात्रता से बाहर हो रहे छात्र संबंधित कोर्सों में प्रवेश लेकर उसकी पात्रता प्राप्त कर सकते हैं और इसे छात्र अपने कीमती समय में से  6 महीने की समय को भी बचा सकते हैं।
 


 


चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय में पीजीटी एवं टीजीटी से वंचित होने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है ।इसके साथ ही छात्रों की मांग पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोर्स (पाठ्यक्रमों )में  प्रवेश तिथि बढ़ा  महाविद्यालय में भी प्रवेश की  तिथि 20 अक्टूबर कर दी गई है ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 100 अधिक कोर्सों में प्रवेश के लिए श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छत्रपुर सैयदराजा में  छात्रों के विशेष मांग पर प्रवेश तिथि को 20 अक्टूबर कर दी गई है। सत्र 2023 _24 से वंचित होने वाले छात्रों को यह सुनहरा मौका प्रदान किया गया है ।
जिससे इस मौके का अवसर उठाकर  पीजीटी एवं टीजीटी की पात्रता से बाहर हो रहे छात्र संबंधित कोर्सों में प्रवेश लेकर उसकी पात्रता प्राप्त कर सकते हैं और इसे छात्र अपने कीमती समय में से  6 महीने की समय को भी बचा सकते हैं।
इसके के लिए इन नंबर पर संपर्क करें या विद्यालय के जाकर बात कर सकते हैं....9415 640 378 और 7007532288।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*