पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदान कार्मिकों को दिए गये ड्यूटी के आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 9424 मतदान कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए मंगलवार को एनआइसी में डाटा रेंडमाइजेशन के बाद विकास भवन सभागार में मतदान कार्मिकों को ड्यूटी आदेश का वितरण किया गया। मतदान कार्मिकों का नौ अप्रैल से नवीन मंडी समिति में प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
सीडीओ अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों को मतदान कार्मिकों का ड्यूटी आदेश का वितरण किया गया। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के 9424 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कार्मिक तैनात रहेंगे।
पीठासीन अधिकारी के साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी मतदान कराएंगे। इसके लिए नौ अप्रैल से कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह लगातार आठ दिनों तक चलेगी। इसके लिए 800-800 कार्मिकों का बैच बनाकर कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस दौरान 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दिन छुट्टी होने के कारण प्रशक्षिण कार्य बंद रहेगा। जबकि शेष आठ दिन सुबह व शाम दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला को प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*