जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, 10 माह से नहीं मिला है पैसा ​​​​​​​

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
 

ईओ को दी 3 दिनों की मोहलत

काम करने के बाद भी नहीं मिला रहा पैसा

3 दिन बाद करेंगे अपनी हड़ताल

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर अपनी मांगें पूरी करने का नारा लगाने लगे। 
 

नगरपालिका में काम करने वाले आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का आरोप है हम लोगों का विगत 10 माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे हमारी जीविका चलाने के साथ हमारा भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।


आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि 10 माह का दैनिक वेतन बकाया होने के बावजूद जो हमारे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कार्य करने से निकाल दिया गया है। उनकी जगह नए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया। इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए और और पुराने कर्मचारियों में से ही कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। 

Outsourcing Employees Protest


धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर हम लोगों का भुगतान नहीं हुआ तो हम मजबूर होकर सभी कार्य स्थगित कर देंगे।


 इस दौरान मृत्युंजय शर्मा, विवेक गुप्ता, राजेश कुमार, प्रेमनाथ जायसवाल, राहुल कुमार, राजेश चंद्रशेखर, जवाहिर, अजय तिवारी, मोहम्मद नईम, हंसराज शर्मा, राजीव कुमार सोनकर आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*