शराब की दुकानों पर ओवर चार्जिंग का खेल जारी, बिहार के शौकीन भी ले जा रहे हैं शराब

अधिक दाम पर शराब बेचने की शिकायत
सैयदराजा व इसके आसपास की दुकानों पर हो रही किचकिच
आबकारी विभाग के मौन होने से अनहोनी की संभावना
पुलिस भी है सारे खेल से अंजान
चंदौली जिले में इस समय आबकारी विभाग द्वारा नई दुकानों के शुल्क जमा करने और अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण दुकानदारों की बल्ले बल्ले हो गई है। होली के त्यौहार को देखते हुए ओवर चार्जिंग का दौर जारी है। वहीं देसी व अंग्रेजी दुकानों पर लगातार उपभोक्ताओं से ओवरचार्ज चार्जिंग कर पैसा लिया जा रहा है और इसको लेकर विवाद भी हो रहा है।

बता दें कि सैयदराजा क्षेत्र में संचालित होने वाली शराब की कई दुकानों में 10 रुपए से लेकर 50 रुपए तक की ओवर रेटिंग करके शराब पीने वालों से मनमाना पैसा लिया जा रहा है। इसको लेकर विवाद भी बढ़ रहा है। किसी भी दुकान पर मारपीट हो सकती है।
होली के दौरान शराब की खपत अधिक होने से दुकानदारों की चांदी है। वे मनमाने दाम पर शराब बेंचकर अपनी जेब भर रहे हैं, लेकिन इसकी सूचना होने पर भी आबकारी विभाग मौन है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि त्योहार को देखते हुए माल की खपत ज्यादा है और होली के दिन शराब की दुकान बंद होने के कारण यह मारामारी चल रही है, जिसका लाभ दुकानदारों द्वारा उठाए जा रहा है। यह शिकायत दुधारी स्थित देसी शराब की दुकान तथा सैयदराजा कस्बा के साथ-साथ नौबतपुर में ज्यादा देखने को मिल रहा है, क्योंकि यहां से बिहार के दारू के शौकीन भी शराब खरीदकर अपने अपने घर ले जा रहे हैं।
अब देखना है कि इस मामले में आबकारी विभाग द्वारा दुकानों के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही की जाती है या ऐसे ही होली पर दुकानदारों द्वारा ओवरचार्जिंग ऐसे ही ली जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*