पैदा हुए बच्चे का वजन देख हैरान रह गए डॉक्टर, जानिए क्या है मामला
महिला को ऑपरेशन से हुयी डिलिवरी
बच्चे का वजन देख हैरान रह गयी ऑपरेशन करने वाली टीम
ऐसा आमतौर पर नहीं दिखता है हाल
कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि किसी महिला के प्रसव के समय बच्चा या तो बहुत कमजोर होता है या बहुत ही अधिक स्वस्थ होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बच्चा नॉर्मल वजन से लगभग दुगुना हो। कुछ इसी तरह का मामला आज चंदौली जिला अस्पताल परिसर में स्थित मातृ एवं शिशु विंग में एक जटिल ऑपरेशन के बाद हुई डिलीवरी के दौरान देखने को मिला है। फिलहाल प्रसव के बाद नवजात बच्चे का वजन कराया गया तो ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर भी हैरान रह गए।
बताया जा रहा है कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर युसूफ नसीम की देखरेख में बच्चे का इलाज किया जा रहा है और वह पूरी तरह से वह स्वस्थ है। वहीं ऑपरेशन के बाद भी महिला को भी कोई परेशानी नहीं है। ऑपरेशन सफल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बबुरी निवासी धनंजय जायसवाल की पत्नी रितिका जायसवाल को प्रसव के लिए एमसीएचबी में भर्ती कराया गया था। रितिका जायसवाल की डिलीवरी कराने के लिए प्रयासरत महिला चिकित्सक डॉ अंजू यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर युसूफ व डॉ. आरके चौबे की निगरानी में जब ऑपरेशन किया गया तो बच्चे की स्थिति देख सभी लोग दंग रह गए।
इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्था बताए जा रहे हैं। बच्चा के पैदा होने के बाद जब बच्चे का वजन कराया गया, तो उसका वजन 5 किलोग्राम का निकला। जिससे परिजनों के साथ-साथ डॉक्टर भी काफी खुश नजर आए।
इस दौरान डॉ यूसुफ नसीम ने बताया कि आमतौर पर पैदा होने वाले बच्चे का वजन ढाई किलो से 3 किलो ग्राम के बीच होता है। 3 किलोग्राम तक के बच्चे सामान्य स्वस्थ माने जाते हैं, लेकिन यह बच्चा असाधारण है। यह पैदा होते ही 5 किलोग्राम वजन का देखने को मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि गर्भावस्था के दौरान माता-पिता में खाने पीने का विशेष ध्यान रखा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*