जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का विधायक ने किया लोकार्पण, मरीजों को बेड पर मिलेगी सुविधा

 
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा PM फण्ड केयर से देश के हर जिले में डीआरडीओ व टीसीएस की मदद से PSA तकनीक पर आधारित ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन आज कमलापति हॉस्पीटल में किया गया। इससे चंदौली जिले को एक और सुविधा मिल गयी है।

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद इसे सही तरीके से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभाग को पत्र दे दिया गया है।

 Oxygen Plant Chandauli Zila Hospital MLA Sushil Singh

बताते चलें कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट माध्यम से जिला अस्पताल के सभी बेड को ऑक्सीजन मिलने का कार्य शुरू हो जाएगा।

इस संबंध में सैयदराजा विधायक ने बताया कि यह प्लांट जनपद के लिए अति आवश्यक था, जिसको देखते हुए जनपद के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय जी की पहल पर यह प्लांट लगाया गया है। आज इसका उद्घाटन किया गया है, जिससे जनपद के बीमार लोगों को बेड पर जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलेगी।

 Oxygen Plant Chandauli Zila Hospital MLA Sushil Singh

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उर्मिला सिंह सहित अन्य डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*