जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे अस्पताल में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट, रेलकर्मियों को मिलेगी राहत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show देश भर में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए रेलवे अब अपने अस्पताल में अपना ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित लोको मंडलीय अस्पताल परिसर में 44 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन इसके लिए धन देगी। बाताते
 
रेलवे अस्पताल में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट, रेलकर्मियों को मिलेगी राहत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

देश भर में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए रेलवे अब अपने अस्पताल में अपना ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित लोको मंडलीय अस्पताल परिसर में 44 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन इसके लिए धन देगी।

बाताते चले कि इसकी स्थापना से कोविड एल टू अस्पताल के रूप में तब्दील लोको अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। देश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। जिले में भी प्रतिदिन औसतन तीन सौ मरीज संक्रमित मिल रहे हैं। इसमें बड़े पैमाने पर रेलकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। रेलकर्मियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल लोको चिकित्सालय को कोविड एल-2 घोषित किया गया है। यहां की सभी सीटे भी फूल है।

जिले में आक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। लोको अस्पताल में आक्सीजन प्लांट से आक्सीजन सिलिंडर खरीद रही है। पिछले दिनों किल्लत होने पर डीएम के निर्देश पर ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गई है ।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने रेल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता की थी। इसमें अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मांग उठी थी। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने डीएफसीसी को पत्र लिखा था।

इस पर डीएफसीसी के जीएम अजीत कुमार मिश्र ने मंगलवार को पत्र जारी कर बताया कि लोको मंडलीय अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए 44 लाख रुपये जारी करने की बात कहीं गयी है । इसके आधार पर रेलवे जल्द से जल्द यहां ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करेगी। इससे मरीजों को ऑक्सीजन के लिए किल्लत नहीं होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*