SP के फरमान पर अधिकारी व थाना प्रभारी कर रहे पैदल गस्त, लोगों को समझा रहे नियम कानून
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार एवं उसके प्रभाव के रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार एवं उसके प्रभाव के रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त एवं सघन चेकिंग अभियान चला कर लाउडहेलर के माध्यम से आम जन मानस से मास्क लगाने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, अनावश्यक रूप से घर से न निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु अपील की जा गयी
इसके साथ ही आम जन मानस को चेताया गया कि कोविड के निर्देशों नियमों का उल्लघंन न करे अन्यथा उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जायेगी ।
इस मौके पर जागरूक करने के बावजूद लापरवाह बने 16 दुकानदारों व बाजार में अकारण घूमने वालों का चालान काटा गया। एसडीएम व सीओ सदर ने पीडीडीयू नगर से लगायत पड़ाव चौराहे तक अभियान चलाया। अधिकारियों के अचानक धमकने से लोगों में खलबली मच गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*