दक्षिणेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
कसवढ़ डेहरियाडीह में होगी स्थापना
मां भवानी प्राकट्य स्थल परिसर में हो रही है तैयारी
दक्षिणेश्वर पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के कसवढ़ डेहरियाडीह स्थित मां भवानी प्राकट्य स्थल परिसर में दक्षिणेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई और प्रतिमा को क्षेत्र भ्रमण कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
बताया जा रहा रहा है कि कसवढ़ डेहरियाडीह में नागा बाबा कमौली वाले के शिष्य चन्द्रमौलि मुनि उदासीन खड़ेश्वरी बाबा द्वारा दक्षिणेश्वर पंचमुखी हनुमान प्रतिमा का स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा और ज्ञान महोत्सव का पांच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। बुधवार की दोपहर पंचमुखी हनुमान प्रतिमा की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। इसी उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई।
यह शोभा यात्रा मां भवानी प्राकट्य स्थल डेहरियाडीह से निकल कर गोरखा, इमिलिया, घोसवां, जमुड़ा, कसवढ़, पचखरी, दुबौलिया होते हुए पुनः मां भवानी प्राकट्य स्थल कसवढ़ डेहरियाडीह पहुंची। इसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल था। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में हनुमान व धर्मध्वज धारण किया हुआ था। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारा से गूंज उठा।
बुधवार को दोपहर बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी, बंशीधर मिश्र, हरीश सिंह, सतीश सिंह, जय प्रकाश, सुबास, पंकज, पृथ्वी, जनार्दन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*