श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल ने करायी गयी रंगोली प्रतियोगिता
दीपावली के अवसर पर बच्चों ने दिखायी कला
रंगोली-दीया मेकिंग-झांकी में दिखा उत्साह
सभी लोगों ने की बच्चों की तारीफ
चंदौली जिले के श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं रामायण दर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ उत्साह से भाग लिया।
विद्यालय के बच्चों ने उभरता भारत, अनेकता में एकता, चंद्रयान-3, रामायण दर्शन आदि थीम पर रंगोली सजाई गयी थी। उसके साथ-साथ दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत खूबसूरत दिया बनाकर सबका मन मोह लिया। साथ ही साथ बच्चों ने श्री राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान की एक मनमोहक झांकी भी निकलीस जिस पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। पुष्प वर्षा यह बता रही थी कि श्री राम लक्ष्मण सीता 14 वर्ष के वनवास के बाद सचमुच में अयोध्या वापस लौट रहे हैं।
बच्चों ने श्री लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनाकर सबका मन मोह लिया। रंगोली तो बच्चों ने सुंदर बनाई ही थी, इसके साथ-साथ उनके लोगों को इसके थीम को बखूबी समझाया भी था।
दीपावली का यह पर्व हमें संदेश देता है कि अज्ञान रूपी विचार हमारे समाज से समाप्त होकर ज्ञान रूपी विचार में प्रकट हो जाए और समाज की सभी प्रकार की कुरीतियां इस दीपावली के दीपक में जलकर नष्ट हो जाएं ।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आनंद सिंह ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर ऐसे जीवंत प्रोग्राम कराए जाते हैं जिससे बच्चे गहराई से अपनी संस्कृति से जुड़कर आधुनिक शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*