सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने पर PRD जवान परदेशी राम सम्मानित
सड़क हादसे में महिला की जान बचाने पर पुरस्कार
अपर जिलाधिकारी ने दिया ₹5000 का इनाम
गुड सेमेरिटन का मिला पुरस्कार
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक दिनांक 1 जनवरी 2025 को हुयी। मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए समस्त विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही को पूर्ण कराने हेतु जारी निर्देश जारी किये गये हैं।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी द्वारा उपरोक्त बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद चन्दौली में आज दिनांक 4 जनवरी 2025 को अपर जिलाधिकारी चन्दौली महोदय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के सम्बन्धित विभाग स्टेकहोल्डर (परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा पुलिस, यातायात, पीडब्ल्यूडी) विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
PRD जवान परदेशी राम पुत्र श्री फिरन्तु निवासी-ग्राम-दूदे, थाना व पोस्ट-बबुरी, चन्दाईत, जनपद चन्दौली ने ड्यूटी से वापस जाते समय एक महिला (उम्र लगभग 60 वर्ष) जिसे अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार दिया गया था, महिला धक्का लगने के कारण रोड के किनारे गिरी पड़ी थी। घायल महिला के गले व सिर पर चोट लगी थी एवं काफी खून बहने के वजह से महिला अर्द्ध बेहोसी की अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद PRD जवान ने तत्काल गोल्डेन ऑवर के अन्दर ऑटो बुलाकर कमलापति अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे महिला की जान बच सकी। इस नेक कार्य हेतु समिति द्वारा परदेशी राम को गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) स्कीम के अन्तर्गत रूपए 5,000/- का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही जनपद चन्दौली प्रदेश का चौथा जनपद बना जहाँ गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) स्कीम तहत पुरस्कार वितरित किया गया, जिसका श्रेय जिलाधिकारी चन्दौली महोदय एवं परिवहन विभाग चन्दौली को जाता है।
जिला सड़क सुरक्षा की बैठक एनएच-2 हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों को हटाने हेतु चर्चा की गयी जिनसे कोहरे के दौरान दुर्घटना की अधिक सम्भावना रहती है। इन वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्दौली महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के दृष्टिगत निम्नबिन्दुओं को अनुपालन कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया-
1. जनपद के दुर्घटना बाहुल्य चिहिन्त क्षेत्रों पर सुरक्षात्मक साइनेज बोर्ड लगाये जाए।
2. हाईवे पर लगने वाले जाम को समाप्त कराया जाए।
3. हाईवे पर पार्किंग करने वाले वाहनों एवं हाईवे के समीप स्थित होटलों, पेट्रोल पम्पों द्वारा हाईवे पर पार्किंग कराने वाले संस्थानों पर कार्यवाही किया जाना।
4. नशे की हालत में वाहन के संचालन करने पर ब्रेथ-एनालाइजर द्वारा जांच करते हुए कार्यवाही की जाए।
5. अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित ड्राईवर के लाईसेंस निलम्बन की कार्यवाही करना।
माह जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा माह का आयोजन (दिनांक-01.01.2025 से 31.01.2025 तक) का भी आयोजन जनपद चन्दौली में किया जाएगा। इस हेतु एक्शन प्लान तैयार किया गया जो निम्न हैं-
1. कैलेण्डर वर्ष 2025 के लिए सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या को गत वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य के निर्धारण को प्राप्त करने हेतु जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाते हुये पूरे वर्ष कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए 50 प्रतिशत की कमी के लक्ष्य की प्राप्ति करना।
2. 6 जनवरी से 10 जनवरी 2025 के मध्य जनपद में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान संचालित करते हुए आज जनमानस को फूल देकर एवं प्यार से बात करके सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना।
3. 11 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य सड़क सुरक्षा माह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर बनाए गए एक्शन प्लान के आधार पर तथा शासन द्वारा जारी किये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन करना।
इस बैठक में श्री सुरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी, चन्दौली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्दौली, डॉ0 सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन-।) चन्दौली, श्री रघुराज क्षेत्राधिकारी, सकलडीहा, श्री सुरेन्द्र यादव, यातायात निरीक्षक, श्री बृजेश चौबे, एन0एच0आई0, श्री राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता (प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग), श्री शैलेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता, प्रा0ख0लो0नि0विभाग, श्रीमती पूनम डी0आई0ओ0एस0 कार्यालय उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*