पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्लस्टर प्रभारी व खेल युवा कल्याण मंत्री ने ली बैठक
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर चंदौली लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार के खेल युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव सोमवार को पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गहन बैठक किया।
खेल युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव
अखिलेश हताशा व निराशा होकर दे रहे हैं आनाप-सनाप बयान
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर चंदौली लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार के खेल युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव सोमवार को पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गहन बैठक किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए अखिलेश यादव द्वारा बिहार की घटनाक्रम को लेकर भाजपा को विश्वास घाती कहे जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद ही विश्वास घाती है। ओमप्रकाश राजभर के साथ तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी के साथ भी व विश्वास घात कर चुके हैं ।
अखिलेश यादव को जनता नकार चुकी है जिससे हताशा व निराश होकर अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम का दोष देते हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं जबकि नगर पालिका, नगर पंचायत और मेयर का बैलेट पेपर से ही चुनाव कराया गया तो उसमें भी भाजपा ने भारी जीत हासिल किया। जब 2014 में उनके मुख्यमंत्री रहते हुए लोकसभा का चुनाव हुआ तो भाजपा ने 73 सीट जीता, 2017 में मुख्यमंत्री थे उसके बावजूद विधानसभा के चुनाव में भाजपा 325 सीट जीती, 2019 के लोकसभा चुनाव में बुआ बबुआ के गठबंधन के बावजूद भी 64 सीट जीती और बाद में दो सेट रामपुर और आजमगढ़ भी जीती। 2022 के चुनाव में चाचा के साथ आ जाने के बाद भी भाजपा ने दो तीहाई बहुमत से जीत हासिल किया।
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटो पर जीत देने जा रही है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओ से पूरी तरह से अभी से जुटने का आह्वान किया। ताकि चुनाव में जीत हासिल हो सके।
गिरीश यादव ने यह भी बताया कि पार्टी का कील काटा दूर करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है बैठक में विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी, संगठन के पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्य कर्ताओं के साथ चर्चा की जा रही है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं ।एक बूथ पर हमारे कम से कम 30 कार्यकर्ता मुस्तादी के साथ निरंतर खड़े हैं।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह सदर राजा विधायक सुशील सिंह मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह राणा सिंह सर्वेश कुशवाहा सकलडीहा विधानसभा के न्यू वर्तमान प्रत्याशी सूर्यमणि तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*