जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकमनपुर गेट के रास्ते होती है गौ-तस्करी, गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपी गाड़ी

रविवार को लोकमानपुर  रेलवे गेट के माध्यम से लगातार गौ तस्करी हो रही थी, जिसको देखने के बाद फिर से गांव के लोगों द्वारा गौ तस्करों लोकमानपुर  रेलवे गेट पर धर दबोचा।
 

लगातार गौ तस्करों की गाड़ियों पर है नजर

कई बार पुलिस को सुपुर्द कर चुके हैं जानवर लदी गाड़ी

पशु तस्करों के खिलाफ एक्शन लेते हैं लोकमनपुर के ग्रामीण

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर  गांव के लोगों द्वारा  रेलवे गेट के रास्ते से बिहार की तरफ बिना रोक टोक के जा रहे गौ तस्करी वाहन सहित एक गौ तस्कर को पकड़ कर सैयदराजा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इतना ही नहीं दो वाहन सहित गौ तस्कर मौके से  फरार भी हो गए। मौके पर पहुंचे सैयदराजा थाना प्रभारी ने एक वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की।

 बता दे कि  रविवार को लोकमानपुर  रेलवे गेट के माध्यम से लगातार गौ तस्करी हो रही थी, जिसको देखने के बाद फिर से गांव के लोगों द्वारा गौ तस्करों लोकमानपुर  रेलवे गेट पर धर दबोचा। ग्रामीणों ने गोवंश लदे  वाहन को  पकड़ लिया। गांव के लोगों  तीन वाहनों को पकड़ा, लेकिन रेलवे गेट खुलजाने के कारण मौके से दो वाहन जानवरों को लेकर बिहार के तरफ फरार हो गए, जबकि एक पिक अप पर 2 गाय व एक बछड़े को लादकर बिहार की तरफ जाने के पहले पकड़ लिया गया।

ग्रामीणों ने पहले तो पुलिस अधीक्षक को सूचना दी और उसके बाद सदर क्षेत्राधिकारी को सूचना दी। थोड़ी बाद मौके पर पहुंचे सैय्यदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने तस्कर व गाड़ी को कब्जे में ले कर विधिक कार्यवाही करके तस्कर को जेल भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*