जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा थाने की पुलिस भी कराती है पशु तस्करी, स्थानीय लोगों ने खोल दी पोल

सैयदराजा थाना क्षेत्र से प्रतिदिन  गौ तस्करों द्वारा धड़ल्ले से गोवंश को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजने का कार्य किया जा रहा था,जिसको देखकर लोकमानपुर के ग्रामीणों ने आज गौ तस्करों को पकड़ने का मोर्चा खोल दिया और सड़क पर खुद ही आ गए।
 

 लोगों ने पशु तस्करी की गाड़ियां और जानवर पकड़े

मौके पर कार्यवाही करने के बजाय बचाती रही पुलिस

अंकुर अग्रवाल तक पहुंचा मामला


चंदौली जिले सैयदराजा क्षेत्र में पशु तस्करी का आलम कुछ इस तरह बढ़ गया कि ग्रामीणों को देखते ही नहीं बन रहा तो वह खुद ही तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क पर आ गए और गौ तस्करी के लिए जा रहे हैं पांच गाड़ियों को धर दबोचा, जिसमें से तीन गो तस्कर व 7 गोवंश बरामद किया। वहीं दो तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए । इस खेल में संलिप्त पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश देख कर वहां से भाग खड़े हुए । ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी, तो पुलिस महकमे में हड़कंप सी मच गई।

Pashu taskari saiyadraja police

 बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र से प्रतिदिन  गौ तस्करों द्वारा धड़ल्ले से गोवंश को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजने का कार्य किया जा रहा था,जिसको देखकर लोकमानपुर के ग्रामीणों ने आज गौ तस्करों को पकड़ने का मोर्चा खोल दिया और सड़क पर खुद ही आ गए।

Pashu taskari saiyadraja police

 इसी दौरान वह लोकमानपुर गेट के पास खड़े होकर गौ तस्करी में संलिप्त गाड़ियों को चिन्हित कर खड़ा कराने लगे तभी सैयदराजा पुलिस की तरफ से 112 पर तैनात सिपाही मुमताज तथा दूसरे सिपाही  अपनी निजी वाहन यूपी 65 F 1892 द्वारा इन गाड़ियों से पैसा लेकर उन्हें जाने की परमिशन दी जा रही थी लेकिन ग्रामीणों ने इस नजारा को देखने के बाद जब गाड़ियों को रोकने का कार्य किया तो उसमें 5 मैजिक रोक ली गई और शेष मौके से फरार हो गई ।जिनमें गाड़ियों का नंबर इस प्रकार है यूपी 67AT 9662 जिस पर यह गोवंश लगा हुआ था ,वहीं दूसरी गाड़ी यूपी 65 HT6481 पर भी एक, यूपी 65 KT 8766 पर एक तथा यूपी65 LT 4355 जिसपर 2 गोवंश लगे थे एवं  एक बिना नंबर की गाड़ी थी जिस पर दो 2 गोवंश लगे थे।

Pashu taskari saiyadraja police

 जैसे ही इसकी सूचना गोवंश तस्करों को हुई तो जहां के तहां गाड़ियों को खड़ा कर भागने के फिराक में लग गए और गाड़ियां रास्ते में ही रुक गई। वही इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सदर क्षेत्राधिकारी को संबंधित मामले में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया, वही क्षेत्राधिकारी ने सैयदराजा पुलिस को सूचना दी, जिस पर निरीक्षक अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचकर सभी गोवंश ओं को गौ तस्करों को थाने लाकर आगे की कार्यवाही में जुट गए।

Pashu taskari saiyadraja police

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस तस्करी में सैयदराजा के कुछ पुलिसकर्मियों के स्तर से  यह तस्करी  खुद कराई जा रही है। जिसका नजारा आप खुद ही देख कर लगा सकते हैं कि ग्रामीण जब इतने वाहनों को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर सकते हैं तो पुलिस क्यों नहीं कर सकती। क्योंकि यहां पुलिस ही इस मामले में संलिप्त दिखाई दे रही है तो किस प्रकार की कार्यवाही होगी।

Pashu taskari saiyadraja police

 इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जो गाड़ियों को पकड़ा गया है इनमें दो या  एक गोवंश लगे हुए हैं जो कि पशुक्रूरता के तहत भी नहीं आते हैं लेकिन मामले की जांच की जा रही है। यदि यह लोग तस्करी में संलिप्त होंगे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। इसलिए इनके कागजात और जहां ले जाने का कार्य कर रहे हैं, वहां का परमिशन देखा जा रहा है।

Pashu taskari saiyadraja police

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*