चंदौली में टल गया बड़ा हादसा, नहीं तो हो जाता पैसेंडर ट्रेन का एक्सीडेंट
चंदौली मझवार-सैयदराजा के बीच चल रहा था ट्रैक मरम्मत कार्य
लापरवाह कर्मचारी प्वाइंट बदलना भूल गए
ब्लॉक रेलवे लाइन पर चढ़ गई पैसेंजर ट्रेन
वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन को रोकने की हुयी कोशिश
आधा घंटा बाद आगे के लिए हो पायी रवाना
पीडीडीयू रेल मंडल के चंदौली मझवार-सैयदराजा स्टेशन के बीच शुक्रवार शाम एक बड़ी लापरवाही सामने आई। ब्लॉक की गई डाउन मेन लाइन पर गलती से पैसेंजर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। गनीमत रही कि समय रहते वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन को आउटर पर रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना से रेलकर्मियों और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मरम्मत के दौरान हुई चूक
शुक्रवार को शाम चार बजकर पांच मिनट पर चंदौली मझवार-सैयदराजा स्टेशन के बीच डाउन मेन लाइन पर मरम्मत कार्य चल रहा था। इसके लिए लाइन ब्लॉक लिया गया था। इस बीच, पीडीडीयू जंक्शन से डेहरी आन सोन पैसेंजर ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होकर चंदौली मझवार स्टेशन पहुंची। चूंकि डाउन मेन लाइन पर काम चल रहा था, इसलिए ट्रेन को रिवर्स लाइन से रवाना किया जाना था, लेकिन लापरवाही में कर्मचारियों ने प्वाइंट चेंज नहीं किया।
ब्लॉक लाइन पर डाल दी गई ट्रेन
कर्मचारियों की भूल के कारण ट्रेन सीधे ब्लॉक लाइन पर डाल दी गई। जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, रेल कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में वॉकी-टॉकी के जरिए चालक को सूचना दी गई और ट्रेन को आउटर पर रोक दिया गया।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। अनहोनी की आशंका से कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। करीब आधे घंटे तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। उसके बाद ब्लॉक हटने और लाइन क्लीयर होने पर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।
जांच की मांग
घटना से रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। रेल यात्रियों का कहना है कि यदि समय रहते ट्रेन को न रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, जीआरपी चौकी इंचार्ज जितेंद्र मौर्या ने बताया कि डाउन मेन लाइन पर काम के दौरान गलती से ट्रेन को उसी लाइन पर डाल दिया गया था, लेकिन समय रहते रोक देने से कोई नुकसान नहीं हुआ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






