4 साल बाद अब मिलेगा चुनावी ड्यूटी का पैसा, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में लगे अफसरों का आया मानदेय
राज्य निर्वाचन आयोग ने धनराशि की जारी
यात्रा भत्ता का करना है भुगतान
कलेक्ट्रेट से मांगी जा रही है जानकारी
बता दें कि सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 एवं नगरीय निकाय चुनाव 2023 में श्रमसाध्य, उत्कृष्ट एवं दक्षता पूर्ण कार्य करने वाले प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य प्रकोष्ठों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के मानदेय के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2020 में नियुक्त मतदान व मतगणना कार्मिकों के यात्रा भत्ता के भुगतान के लिए भी घनावंटन स्वीकृत किया गया है।
संबंधित अधिकारी व कर्मचारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कलेक्ट्रेट से सम्पर्क स्थापित कर अपने मानदेय व यात्रा भत्ता भुगतान को बैंक खाता संख्या आदि उपलब्ध कराएं, ताकि पैसे का भुगतान किया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*