12 केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा, 5,208 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा
कुल 5,208 अभ्यर्थियों को आवंटित किए गए परीक्षा केंद्र
प्रशासन ने परीक्षा शुचिता के लिए कसी कमर
चंदौली जिले में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा और सहायक वन संरक्षक (ACF) पद की परीक्षा जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रशासन की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस परीक्षा में कुल 5,208 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि परीक्षा की शुचिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारियों को परीक्षा के दौरान अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के निर्देश दे दिए गए हैं।
दो पाली में होगी परीक्षा, सीसीटीवी से निगरानी
परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके।
ये हैं परीक्षा केंद्र
- अशोक इंटर कॉलेज, बबुरी – 480 अभ्यर्थी
- बाल्मीकि इंटर कॉलेज, बलुआ – 480
- गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, सदलपुरा – 384
- महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली – 384
- नगर पालिका इंटर कॉलेज, पीडीडीयू नगर (ब्लॉक-A) – 384
- नगर पालिका इंटर कॉलेज, पीडीडीयू नगर (ब्लॉक-B) – 384
- नेशनल इंटर कॉलेज, सैयदराजा – 600
- सकलडीहा इंटर कॉलेज – 480
- सकलडीहा पीजी कॉलेज – 384
- जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, चंदौली – 384
- ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज, पीडीडीयू नगर – 384
सुविधाओं पर विशेष ध्यान
सभी परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम बनाए जा रहे हैं ताकि अभ्यर्थियों को अपने बैग व अन्य सामान रखने में कोई असुविधा न हो। मजिस्ट्रेटों को केंद्रों का निरीक्षण कर पेयजल, कुर्सी-मेज, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की कार्यप्रणाली जांच ली जाए और परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। परीक्षा के दिन सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहें ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में पूरी हो सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






