जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकतंत्र को बचाना है तो PDA को मजबूत करना होगा, सपा नेता जितेन्द्र सिंह जीतू ने की चर्चा

समाजवादी पार्टी के दिशानिर्देश पर ग्रामसभा कटेसर में पीडीए जनपंचायत चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे सविंधान बचाने और बाबा साहब के विचारो को लेकर चर्चा किया गया। 
 

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के दिशानिर्देश पर ग्रामसभा कटेसर में पीडीए जनपंचायत चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे सविंधान बचाने और बाबा साहब के विचारो को लेकर चर्चा किया गया। 

इस दौरान समाजवादी पार्टी विधानसभा मुगलसराय के नेता जितेन्द्र सिंह 'जितू' ने कहा कि इस बार भाजपा से निपटने के लिए सपा अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओ को घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील की गई है। साथ ही जनता को यह समझाने के लिए भी कहा गया है कि प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और वो समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान भी देते रहे हैं। क्योंकि बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी।

PDA Jan Panchayat

श्री सिंह  ने कहा कि सपा पीडीए पंचायत के माध्यम से समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित लोगों को साधने में लग गई है। पीडीए समाज को संगठित कर अपने लिए 2027 विधानसभा चुनाव की राह आसान करना चाहती है। पीडीए पंचायत की मदद से सपा एक बार फिर आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार पर लोगों जुटाने की जुगत में है। साथ ही जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों को भी इसमे शामिल किया गया है।

इसके साथ ही जो प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को हटाने, नौकरी में आरक्षण का हक मारने का बार-बार षडयंत्र रचते हैं, उन्हें ही हटा देंगे। इसके बाद ही जाति जनगणना हो सकेगी। पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक और समाज में उनकी भागीदारी के अनुपात में सही हिस्सा मिल पाएगा।

PDA Jan Panchayat


 इस दौरान सुदामा यादव, वीरेंद्र यादव प्रधान, गुलशेर अरशद सिद्दीकी,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा कटेसर के प्रधान विजय यादव, अमित यादव , सेक्टर प्रभारी गोविंद यादव,जलालुद्दीन अंसारी, अमरनाथ जायसवाल मोनू, सूर्यप्रकाश भारती, मुसाफिर सिंह चौहान मौजूद रहे।


चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*