जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली नहीं बनेगा बाहरी नेताओं का चारागाह, पीडीए के नेताओं का ऐलान

 इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज में 85% आबादी के लोगों को हिस्सेदारी देने के बजाय 15 फ़ीसदी वालों को सदन में भेजने की योजना बनाई जा रही है। दोनों राजनीतिक दलों की मंशा को कामयाब नहीं होने देना है।
 

विकास भवन के पास कार्यक्रम में ऐलान

सपा व भाजपा के प्रत्याशियों को हराने की अपील

दलित-मुस्लिम-पिछड़ी जाति के उम्मीदवार की मांग

सोनू किन्नर भी रहीं मौजूद

चंदौली जिले में विकास भवन के पास रविवार को व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा के द्वारा एक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कई संगठनों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी ने शिरकत की। इस बैठक में लोगों को एनडीए और इंडिया गठबंधन द्वारा चंदौली लोकसभा से अल्पसंख्यक-पिछड़े या दलित उम्मीदवार को नहीं उतारे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही यह कहा गया कि भाजपा और सपा के उम्मीदवार गैर जनपद के निवासी हैं। ऐसे में समाज के लोगों को संगठित होकर कोई एक बड़ा निर्णय लेने चाहिए।

 इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज में 85% आबादी के लोगों को हिस्सेदारी देने के बजाय 15 फ़ीसदी वालों को सदन में भेजने की योजना बनाई जा रही है। दोनों राजनीतिक दलों की मंशा को कामयाब नहीं होने देना है। चंदौली जनपद में अगर कोई दल पिछड़ा-दलित या अल्पसंख्यक समाज के प्रत्याशी को टिकट देता है तो उसका समर्थन किया जाएगा।

 इस मौके पर हेमंत कुशवाहा ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे, तब तक तीन प्रतिशत आबादी के लोग हमारे ऊपर शासन करते रहेंगे। इस मौके पर महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोगों ने पत्र भेंज कर अपने भावनाओं से इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव को अवगत करा दिया है। इसीलिए चंदौली लोकसभा के लिए पिछले समाज के किसी साथी को गठबंधन का प्रत्याशी बनाने की मांग की है।

PDA Sammelan

इस मौके पर पूर्व बसपा नेता जगन्नाथ कुशवाहा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि चंदौली जिले के पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने हक के लिए एकजुट हो जाएं। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शमीम मिल्की ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने चंदौली के बाहर के प्रत्याशी उतार कर चंदौली जनपद को केवल लूटने और ठगने का काम किया है। अब जिले के नेताओं को सजग होना पड़ेगा और बाहरी नेताओं के लिए चंदौली एक चारागाह नहीं बनने दिया जाएगा।

 इस मौके पर सलमा किन्नर के साथ कृष्णा यादव, धर्मदेव कुशवाहा, विनय कुशवाहा, चंद्रप्रकाश, सुशील कुमार, रामविलास, भोजूराम, छबील प्रधान, रमेश यादव, कपिल यादव, राकेश यादव, शिवा पासवान जैसे तमाम नेता मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*