चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मुहर्रम त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बताते चलें कि आगामी त्यौहार को देखते हुए सैयदराजा थाना क्षेत्र में मनाए जाने वाले मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई । जिसमें थाना क्षेत्र के मस्जिद, ईदगाह के संरक्षक ,मौलवी, मौलाना ,ताजियादार, ताजिया बनाने वाले तथा अन्य संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में यह बैठक आयोजित हुई।
जिला अधिकारी संजीव सिंह के द्वारा जारी किए गए निषेधात्मक अंतर्गत धारा 144 के पालन के अनुक्रम में शांति पूर्वक मुहर्रम त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की गई । वही मोहर्रम के त्यौहार में ताजिया व किसी प्रकार के जुलूस न निकाले जाने की भी अपील की गई तथा उच्च स्तर पर प्राप्त दिशा निर्देश से अवगत कराया गया । शांतिपूर्वक वातावरण में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने की लोगों से अपील भी की गई ।
इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक सहित जनपद के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*