जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस ने की पीस कमेटी की मीटिंग, लोगों को समझाए गए एसपी के ये निर्देश

आगामी त्यौहार बारावफात व विश्वकर्मा पूजा त्योहार के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा आगामी त्यौहारों पर जुलूस आयोजकों व प्रबन्धकों, धर्मगुरूओं व संभ्रात व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
 

 जनपद के समस्त थानों द्वारा की गई पीस कमेटी की बैठक

आगामी बारावफात व विश्वकर्मा पूजा त्योहार की तैयारी

पीस कमेटी की बैठक में बताए गए कि क्या करें और क्या नहीं 

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा बुधवार दिनांक 11 सितंबर 2024 को आगामी त्यौहार बारावफात व विश्वकर्मा पूजा त्योहार के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा आगामी त्यौहारों पर जुलूस आयोजकों व प्रबन्धकों, धर्मगुरूओं व संभ्रात व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

 Peace committee meeting

मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी जुलुस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सकें। साथ ही लोगों को बताया गया कि परंपरागत तरीके से ही जुलुस निकाले जाए, पूर्व की भांति जुलुस जिन मार्गों से निकाले जाते है वही से निकाले जाए उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का नया फेर बदल ना किया जाए ।

 Peace committee meeting

तत्पश्चात मीटिंग में उपस्थित लोगो से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ मनाने एवं पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई तथा सभी को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें, जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके। साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट ना करने हेतु बताया गया तथा बताया गया कि पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है, इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*