सदर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, कर्बला में मिट्टी लेने के लिए पांच लोगों को अनुमति
चंदौली जिले के सदर कोतवाली परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें मोहर्रम, रक्षाबंधन सहित अन्य पर्व के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। कोतवाल अशोक मिश्रा ने लोगों से आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए सहयोग मांगा। साथ शरारती तत्वों को चिन्हित करके कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि मोहर्रम के पर्व पर ताजिया का जुलूस निकालने पर पाबंदी है। क्योकि कोविड प्रोटोकाल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि कर्बला में मिट्टी लेने के लिए केवल पांच लोगों के जाने के अनुमति होगी। ऐसे में सभी लोग शासन के गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए हर वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग और पहल की जरुरत है। वहीं कानून व्यवस्था बेहतर रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कानून व्यवस्था को मुकम्मल रखा जा सकें।
इस दौरान विवेक त्रिपाठी, मनोज पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, शमशुद्दीन, इबरार अहमद, सिबू खां उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*