चंदौली पुलिस कर रही है पीस कमेटी की मीटिंग, थानों पर दिए जा रहे त्योहारों के मद्देनजर निर्देश
पीस कमेटी की बैठक में बताए जा रहे तौर-तरीके
आगामी दशहरा व दुर्गापूजा के त्योहार की तैयारी
पूजा पंडालों में सुरक्षा के नियमों की दी जा रही जानकारी
चंदौली जिले में आगामी दशहरा व दुर्गापूजा के त्योहार को देखते हुए सभी थाना इलाकों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित करके शांति के साथ त्योहार मनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही साथ ग्राम प्रधानों व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों से भी सहयोग की अपील की गयी है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों व दुर्गापूजा पंडाल के पदाधिकारी के साथ पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में क्षेत्र के समस्त दुर्गापूजा पूजा समितियों के पदाधिकारी और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए समस्त थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों नें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। पदाधिकारियों ने पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशमन यंत्रों व लाईटिंग की व्यवस्था रखने की बात बतायी गयी।
साथ ही साथ सुरक्षा के लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने और सुरक्षा के अन्य बातों को ध्यान रखने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिया, ताकि पूजा में किसी तरह की समस्या न हो।
साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए बताया गया पूजा समिति और शांति समिति के लोगों को पूजा पंडाल में ध्वनि प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखने तथा नियमानुसार- लाउड स्पीकर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि रात्रि 10 बजे के बाद अनावश्यक लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*