होलिका दहन, होली और रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट, थानों में हो रही मीटिंग व अपील

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर हर्षिका सिंह ने सैयदराजा थाने में की मीटिंग
समस्त थाना प्रभारियों ने भी मीटिंग करके दी जानकारी
अराजकतत्वों को भी दे दिया है संदेश
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली और रमजान पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर हर्षिका सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय द्वारा थाना सैयदराजा में शांति समिति की मीटिंग करके होली व रमजान पर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गयी।

थाना चन्दौली व समस्त थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों द्वारा जनपद के समस्त थानों पर पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डीजे संचालकों, नगर पंचायत विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की गयी। साथ ही साथ होली व रमजान के त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी।

इस मौके पर आमजन से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के बारे में जानकारी देकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी को सरकार के जारी निर्देशों को भी बताया गया, ताकि अपने अपने इलाके में इसका पालन सुनिश्चित कराया जा सके। इनका उलंघन करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की भी बात समझायी गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*