शांतिपूर्ण तरीके से सेंट जॉन्स विद्यालय में विरोध प्रदर्शन, बंद रहेगा स्कूल
आजमगढ़ व गाजीपुर जिले की घटना का विरोध
पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति रखने की बात
न हो स्कूलों का बेवजह उत्पीड़न
आज बंद रहेंगे जिले के प्राइवेट स्कूल
चंदौली जिले में संचालित होने वाले सेंट जॉन्स विद्यालय की तरफ से 8 अगस्त को विद्यालय बंद करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश के विद्यालय प्रबंधन के साथ सहमति जताते हुए एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा।
बता दें कि विद्यालय परिवार की प्रधानाचार्य द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ ही साथ पीड़ित परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ में व 10 मई को गाजीपुर के हटमनपुर के स्कूल में हुई घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण रहीं, जो कि सभी के लिए बहुत ही दु:खदाई थीं । वही विद्यालय परिवार की पूरी सहानुभूति से पीड़ित परिवार के साथ भी हैं। जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस संकट की घड़ी में वह इन दु:खी परिवार को साहस और धैर्य दे। साथ ही हम लोग प्रभावितों के लिए न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।
इसके साथ ही वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रथम मुकुल पांडेय ने कहा है कि स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि 8 अगस्त को जिले के स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इस दिन शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे और मौन सभा कर छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। प्रदेश भर के सभी विद्यालयों की ओर से मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर स्कूलों में कौन कौन सी वस्तु स्कूल में लाने पर प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए स्पष्ट गाइड लाइन जारी करने की मांग की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*