रेलगाड़ी में शराब तस्करी सबसे सेफ, लोगों ने किया मामले का खुलासा, देखिए कैसे पकड़ी गयी है शराब

डीडीयू जंक्शन के आसपास से लोड होती है शराब
शराब तस्करों की ट्रेनों के स्टाफ से रहती है सेटिंग
बैग व पेटी में शराब लेकर बिहार जाते हैं शराब तस्कर
चंदौली जिले में रेलवे की कई घटनाओं को लेकर अब तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि नंदन कानन एक्सप्रेस के कपलिंग टूटने के मामले में शराब तस्करों का रोल अहम हो सकता है। शराब तस्करों के द्वारा ट्रेन के स्टेशन के बाहर पहुंचने पर चेन पुलिंग करके या वैकुम करके ट्रेन को रोका जाता है। ताकि शराब को ट्रेन में लोड किया जा सके या उतारा जा सके। अधिकारियों को अब इस तरफ अपना ध्यान देना चाहिए। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है और झोले में शराब ढोने वाले एक तस्कर को पकड़ा है।

बता दें कि रेलवे की माध्यम से शराब तस्करी फिर बढ़ गई है। भारतीय रेल की ट्रेनें इस समय शराब तस्करों की सेफ जोन बनकर उभरा है, जिसमें पैसेंजर ट्रेन व एक्सप्रेस के साथ-साथ गुड्स ट्रेनों को भी तस्करों द्वारा तस्करी के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। इसमें खेल को रोकने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के माध्यम से कार्यवाही भी हुई है, लेकिन इस शराब तस्करी पर लगाम लगाया जाना काफी कठिन साबित हो रहा है।
कहा जा रहा है कि इन्हीं शराब तस्करों के द्वारा आरपीएफ के दो जवानों की हत्या भी कर दी गई थी, जिस घटना के बाद कई निर्दोष आरपीएफ जवानों का यहां से तबादले किए गए, लेकिन उसके बाद भी शराब तस्करी ट्रेन के माध्यम से तेजी से जारी है। अलग अलग तरीके से शराब तस्करी जारी है। इसके चलते आए दिन कोई ना कोई घटना घटती रहती है ।
वहीं सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि नंदन कानन एक्सप्रेस का कपलिंग उसे समय टूटा जब शराब तस्करों द्वारा बैकुम किया गया था और आरपीएफ के जवान की हत्या हुई थी तो उसे समय भी इस क्षेत्र में कई बार बैकुम करके ट्रेन को रोका गया था। इसलिए कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं नंदन कानन एक्सप्रेस के कपलिंग टूटने का कनेक्शन शराब तस्करों से तो नहीं है।
इस पर भी रेलवे का ध्यान देना चाहिए। वहीं सूत्रों का कहना है कि होली के त्यौहार को देखते हुए इस समय ट्रेनों के माध्यम से छोटे-छोटे बैग में शराब को भरकर तस्करी का क्रम जारी है, जिसका जीता जागता सबूत दिलदारनगर स्टेशन परिसर में बैग के माध्यम से जा रही शराब को आम जनता द्वारा पकड़ कर वीडियो वायरल करके पुलिस की जांच पड़ताल की पोल खोली जा रही है। यदि जांच एजेंसी द्वारा इन सारे पहलुओं पर जांच की जाए तो कहीं ना कहीं इसकी सच्चाई सामने आ ही जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*