जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह की पहल पर डेढ़गाँवा के लोगों को बंदरों से मिल रही है निजात

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पहल पर डेढ़गाँवा के लोगों को बंदर से निजात मिल रही है । वन विभाग की टीम बंदर पकड़ने की कार्यवाही में जुटी हुई है । 
 
सुशील सिंह की पहल
डेढ़गाँवा के लोगों को बंदरों से मिल रही है निजात


चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पहल पर डेढ़गाँवा के लोगों को बंदर से निजात मिल रही है । वन विभाग की टीम बंदर पकड़ने की कार्यवाही में जुटी हुई है । 


बताते चलें कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के पहल पर सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के डेढ़गाँवा में बंदरों का आतंक कुछ इस प्रकार था कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया था । जिसको देखते हुए सैयदराजा विधायक द्वारा वन विभाग अधिकारियों को पत्र लिखकर इन बंदरों से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाने की पहल की गई थी। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा डेढ़गाँवा में पिजड़ा लगाकर बंदरों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है । जो कि लगभग 1 हफ्ते से चला आ रहा है । जिसमें अब तक कई दर्जन बंदरों को पकड़कर वन विभाग ने नौगढ़ के जंगलों में छोड़ने का कार्य किया है । 


इस दौरान डिप्टी रेंजर अविनाश त्रिपाठी, वन दरोगा मनोज श्रीवास्तव, सिपाही अवधेश सिंह तथा देव कृष्ण तिवारी सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*