जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पर ड्रॉप मोर क्रॉप की योजना का उठाइए लाभ, चंदौली में खेत तालाब योजना की बुकिंग 2 जून से होगी शुरू

सूक्ष्म सिंचाई श्रेणी के अंतर्गत वे किसान पात्र होंगे, जिन्होंने आवेदन तिथि से पूर्व 7 वर्षों में अपने खेत पर कृषि या उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित की हो और जो वर्तमान में सक्रिय अवस्था में हो।
 

खेत में तालाब बनाने की योजना

प्लान बनाकर पा सकते हैं 52 हजार तक का अनुदान

जिले के भूमि संरक्षण अधिकारी से करें संपर्क

चंदौली जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' योजना के तहत वर्षा जल संचयन को प्रोत्साहित करने के लिए खेत तालाब निर्माण योजना की बुकिंग 2 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू की जाएगी। इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल पर प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Crop Scheme

भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चंदौली जनपद को कुल 50 खेत तालाबों (22x20x3 मीटर आकार) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें 30 तालाब सामान्य श्रेणी और 20 तालाब सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से जुड़े किसानों के लिए निर्धारित हैं। इस योजना के अंतर्गत चयनित किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान यानी ₹52,500 की राशि दो किस्तों में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।

सामान्य श्रेणी के अंतर्गत वे किसान पात्र माने जाएंगे, जिन्होंने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित नहीं की है लेकिन अब तालाब निर्माण के साथ उसे लगवाने के इच्छुक हैं। उन्हें अनुदान तभी मिलेगा जब वे उद्यान विभाग का त्रिपक्षीय अनुबंध सत्यापन के समय प्रस्तुत करेंगे। वहीं, सूक्ष्म सिंचाई श्रेणी के अंतर्गत वे किसान पात्र होंगे, जिन्होंने आवेदन तिथि से पूर्व 7 वर्षों में अपने खेत पर कृषि या उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित की हो और जो वर्तमान में सक्रिय अवस्था में हो।

इसके अतिरिक्त, पंपसेट अनुदान का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने पंजीकरण तिथि तक तालाब निर्माण पूर्ण कर लिया हो और उद्यान विभाग से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करवाई हो। इस पर अधिकतम ₹15,000 तक का 50 प्रतिशत अनुदान देय है।

भूमि संरक्षण अधिकारी ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे समय पर विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं और जल संरक्षण के साथ आधुनिक खेती की ओर कदम बढ़ाएं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*