महफिल उखड़ने के बाद भी फोटो खिंचवाने में मशगूल रहे विपक्ष के नेता, परेशान दिखे अधिकारी
नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण में दिखा नजारा, अफसर भी खिंचवा रहे थे विरोधी दल के नेताओं के साथ फोटो, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोबारा मंच पर चढ़कर खींची गयी फोटो
नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण में दिखा नजारा
अफसर भी खिंचवा रहे थे विरोधी दल के नेताओं के साथ फोटो
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोबारा मंच पर चढ़कर खींची गयी फोटो
चंदौली जनपद के सदर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण में अधिकारियों का विपक्षी नेताओं के संग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोबारा मंच पर पहुंच कर फोटो खिंचवाने की चर्चा जोरों पर चल रही है।
शपथ ग्रहण में बारिश होने के दौरान आनन-फानन में उप जिलाधिकारी सदर नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील कुमार गुड्डू को शपथ ग्रहण करा दिया। बारिश के कारण टेंट से लोग भाग कर किसी तरह अपने को भीगने से बचाया। यही नहीं जल्दबाजी में नवनिर्वाचित चेयरमैन ने भी सभासदों को शपथ दिलाई गयी। इस दौरान पूरा टेंट परिसर भी खाली हो गया और लोग इधर उधर बारिश से बचने के लिए परेशान दिखे।
शपथ ग्रहण समाप्त होने के बाद देर से आए सपा के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य नेताओं के साथ मंच पर फोटो खिंचवाने के लिए लगी लोगों की भीड़ देककर एसडीएम सदर व ईओ सदर परेशान रहे।
इस दौरान लोगों को जबरदस्ती मंच पर बुलाकर चेयरमैन व विपक्षी नेताओं के साथ अधिकारी फोटो खिंचवाने में परेशान रहे। यही नहीं शपथ ग्रहण में आए लोगों के सम्मान के लिए माला फूल आदि सब जस का तस धरा का धरा रह गया।
शपथ ग्रहण में अधिकारियों का विपक्षी नेताओं के संग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोबारा मंच पर पहुंच कर फोटो खिंचवाना चर्चा का विषय बना रहा और इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों पर चलती रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*