जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमानी टूटने से सड़क पर पिकअप पलटी, बाल बाल बचा गाड़ी का ड्राइवर

तेजी से जा रही गाड़ी की अचानक कमानी टूटने वह नियंत्रित होकर पलट गई। वहीं उस पर लदे सारे वृक्ष की नर्सरी सड़क पर फैल गई।
 

 NH 19 पर पलटी पिकअप

फ़लदार पौधे लूटने की मची होड़

अकेले पौधों को बचाता रहा घायल ड्राइवर

चंदौली जिले के सदर  कोतवाली क्षेत्र के  कटसिला गांव के समीप NH 19 पर तेज रफ्तार की पिकअप का कमानी टूटने से और नियंत्रित होकर  पलटी गई। इस हादसे में पिकअप का चालक बाल बाल बच गया।

बता दें कि बक्सर बिहार से फलदार वृक्षों  की नर्सरी लात कर चुनार के लिए जा रही एक पिकअप उसे समय नेशनल हाइवे पर कटसिला के पास पलट गईस जब उसकी कमानी किसी वजह से टूट गयी।

pick up accident

तेजी से जा रही गाड़ी की अचानक कमानी टूटने वह नियंत्रित होकर पलट गई। वहीं उस पर लदे सारे वृक्ष की नर्सरी सड़क पर फैल गई। फिर क्या था आसपास के लोग कलमी आम, अमरूद व करौदे का वृक्ष लेकर भागने लगे। जबकि ड्राइवर पेड़ को वृक्ष को इकट्ठा करता रहा। वहीं इस सड़क हादसे  इसमें किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

थोड़ी देर में मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी, जिसके बाद लोगों को पेड़ों को लूटना बंद हो पाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*