जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा धान क्रय केंद्र पर किसानों के धान को खा रहे सूअर, किसी को नहीं है धान की परवाह

चंदौली जिले के सैयदराजा धान क्रय केंद्र पर आप खुद देख सकते है कि किसानों के धान को सूअर किस तरह से अपना नेवाला बना रहे हैं।
 

सैयदराजा धान क्रय केंद्र पर किसानों के धान को खा रहे सूअर

 किसी को नहीं है धान की परवाह
 

चंदौली जिले के सैयदराजा धान क्रय केंद्र पर आप खुद देख सकते है कि किसानों के धान को सूअर किस तरह से अपना नेवाला बना रहे हैं। इस चीज को देखने के बाद भी किसी को इस तरह से बर्बाद हो रहे धान की परवाह नहीं है ।


बताते चलें कि चंदौली जिले में धान खरीदारी को लेकर किसानों एवं अधिकारियों के बीच चली आ रही खींचातानी के बाद भी किसान अब भी अपनी फसल को लेकर परेशान है। वही एक नजारा आपको ऐसा भी दिखाई दे रहा है कि जो किसानों की मेहनत की कमाई को अब इस कदर सड़क के किनारे फेंक गया है  । जिसको क्षेत्र में घूमने वाले सूअर अपना निवाला बनाने का काम खूब धड़ल्ले से कर रहे हैं। 


वहीं इस धान के रखवाली करने के लिए  भी अब कोई नहीं बचा है ।  यह लापरवाही का नजारा सैयदराजा धान क्रय केंद्र पर देखने को मिल रहा है । यहां पर सूअर फ्री में मिल रहे धान से अपना पेट भरने में मस्त हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*