जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे ट्रैक के पास मिली जगदीश सराय गांव की रहने वाली पिंकी केशरी की अधजली लाश

चंदौली जिले  के बनौली खुर्द गांव के पास मुगलसराय-गया रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का अधजला शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गयी। क्षेत्र के लोगों तत्काल पुलिस को जानकारी दी।
 

  बनौली खुर्द गांव के पास मिली लाश

मुगलसराय-गया रेलवे ट्रैक के किनारे मिली लाश

हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है चंदौली कोतवाली पुलिस

 

चंदौली जिले  के बनौली खुर्द गांव के पास मुगलसराय-गया रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का अधजला शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गयी। क्षेत्र के लोगों तत्काल पुलिस को जानकारी दी। आसपास के लोगों ने मृतका की पहचान जगदीश सराय गांव की रहने वाली पिंकी केशरी के रूप में की। साथ ही घटनास्थल पर मिले प्लास्टिक के डिब्बे और माचिस के कारण स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंकी केशरी की हत्या करके घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सभी पहलुओं की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका के पति प्रेमचंद्र केशरी की मृत्यु 15 साल पहले हो चुकी थी। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*