जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बढ़ते तापमान को देखते जागरूक बनने की जरूरत, बारिश के लिए पेड़ जरूरी

गर्मी में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको संतुलित करने के लिए हमें वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।  विश्व पर्यावरण दिवस को सिर्फ वार्षिक कार्यक्रम तक ही सीमित न रखें।
 

 मानसून आने पर करें जरूर लगाएं पौधे

वृक्षारोपण के लिए जोर लगा रहे अंकित जायसवाल

पर्यावरण दिवस पर की अभियान की शुरूआत

चंदौली जिले के नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वधान में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 30  दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का लोहिया नगर स्थित पानी टंकी में फलदार वृक्षों को लगाकर शुभारम्भ किया गया।  इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए अभियान की तारीफ की।

plantation abhiyan

 समिति के द्वारा पूरे महीने भर अलग - अलग स्थान पर पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश देना है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी का  कहना है कि ऑक्सीजन के बिना जीवन सम्भव नहीं है। हमें नगर को हरा भरा बनाने के लाए सभी को मिल कर एक साथ काम करते रहना चाहिए।

plantation abhiyan

समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल का कहना कि पृथ्वी पर ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए हमें एक वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। गर्मी में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको संतुलित करने के लिए हमें वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।  विश्व पर्यावरण दिवस को सिर्फ वार्षिक कार्यक्रम तक ही सीमित न रखें। आगे आएं और पर्यावरण चेतना को जागृत करने की शपथ लें।

इस कार्यक्रम के दौरान सभासद संतोष जायसवाल, विशाल चौधरी, पप्पू जी, सुनील अग्रहरी लोगों की उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*