जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर व गांवों में निःशुल्क पौधा वितरण अभियान, एक पेड़ माँ के नाम को लेकर लोगों में बढ़ा उत्साह

कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि समिति बीते 10 दिनों से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक कर रही है।
 

नगर पंचायत चेयरमैन आभा जायसवाल ने किया शुभारंभ

नवयुवक जन सेवा समिति का सराहनीय प्रयास

इस मौके पर 300 पौधों का किया गया वितरण 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर में "नवयुवक जन सेवा समिति" के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। नगर पंचायत स्थित गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत सैयदराजा की अध्यक्ष आभा जायसवाल रहीं, जिन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को पौधे वितरित किए और इस अभियान को एक पर्यावरणीय महायज्ञ बताया।

plantation

आभा जायसवाल ने कहा कि यह पौधारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन देने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, वैसे-वैसे मानव जीवन पर संकट गहराता जा रहा है। अगर हम आज सचेत नहीं हुए, तो आने वाले समय में शुद्ध ऑक्सीजन भी दुर्लभ हो जाएगी।”

उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान की प्रशंसा करते हुए सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने की अपील की। उन्होंने नवयुवक जन सेवा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समिति न केवल पौधे वितरित कर रही है, बल्कि लोगों को जागरूक कर उन्हें पेड़ लगाने व संरक्षित करने के लिए प्रेरित भी कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि समिति बीते 10 दिनों से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने अपील की, “कम से कम एक पेड़ माँ के नाम पर लगाएं और उसकी देखभाल करें, ताकि वह भविष्य में एक मजबूत और छायादार वृक्ष बन सके।”

इस अवसर पर लगभग 300 पौधों का वितरण किया गया और लोगों से पौधों को माता के समान मानकर उनकी सेवा व देखभाल की अपील की गई।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल, सभासद संतोष जायसवाल, जवाहर पांडेय, रोहित जायसवाल, रामदास, बच्चा बाबू सेठ समेत अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*