वन महोत्सव 2025 शुरू, नौबतपुर में उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम

पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जन-जागरूकता की कोशिश
विद्यालय परिसर में 24 पौधों का रोपण
बच्चों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी
चंदौली जिले के वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के सप्ताह के अवसर पर सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर स्थित उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज प्रबंधक जितेंद्र जायसवाल, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुल 24 पौधों का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया, जिनमें फलदार एवं छायादार पौधों को प्राथमिकता दी गई।

इस कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति नवागत क्षेत्रीय वन अधिकारी राम प्रकाश मौर्य की रही, जो हाल ही में इस क्षेत्र में नियुक्त हुए हैं। उनके साथ उप क्षेत्रीय वन अधिकारी छविनाथ त्रिपाठी तथा अन्य वन अधिकारियों में मनोज कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, पुनीत कुमार, देवकृष्ण तिवारी एवं प्रभात कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रधानाचार्या द्वारा अतिथियों के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं से अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं संरक्षण में भागीदारी का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह ने कहा कि वृक्ष न केवल हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन, मिट्टी की उर्वरता एवं जैव विविधता बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि प्रत्येक छात्रा कम से कम एक पौधा अवश्य रोपे और उसका संरक्षण करे।
विशिष्ट अतिथि जितेंद्र जायसवाल ने विद्यालय के ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल प्रतीकात्मक न होकर नियमित देखभाल के साथ होना चाहिए ताकि वृक्ष बड़े होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें।
कार्यक्रम के अंत में नवागत क्षेत्रीय वन अधिकारी राम प्रकाश मौर्य ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वन विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी दी। इस प्रकार वन महोत्सव 2025 का यह आयोजन सफलतापूर्वक हुआ, जिसमें पर्यावरण के प्रति जन चेतना और सहभागिता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*