जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

G-20 वसुधैव कुटुंबकम अभियान के अन्तर्गत लगाए जा रहे हैं कॉलेजों में पौधे

भारत में 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा। जिसके लिए  वसुधैव कुटुंबकम नारा दिया गया है। इस अभियान के दौरान छात्र व छात्राओं ने पौधे लगाए।
 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पौधारोपण

छात्र-छात्राओं ने लगाए मौलश्री के पौधे
 

चंदौली जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसां के प्रांगण में छात्राओं के द्वारा G-20 कार्यक्रम "वसुदेव कुटुंबकम" के दौरान मौलश्री के पौधों को लगाने का कार्य किया जा रहा है।

Plantation in ITI Rewansa

इस दौरान भारत में पहली बार G-20 कार्यक्रम होने के कारण  छात्र एवं छात्राओं को कम से कम एक वर्ष में 20 पौधे लगाने का सुझाव दिया गया है। ज्ञात हो कि G-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह G-20 सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

भारत में 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा। जिसके लिए  वसुधैव कुटुंबकम नारा दिया गया है। इस अभियान के दौरान छात्र व छात्राओं ने पौधे लगाए। साथ ही सभी ने  यह संकल्प लिया कि इतनी भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए हम पौधे तो लगाकर उनकी निगरानी व सेवा करेंगे ताकि ये सूखने न पाएं।

Plantation in ITI Rewansa

छात्र व छात्राओं ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि उसकी सेवा करना भी है। हम कोशिश करेंगे कि किसी कारण से पौधे सूखने न पाए। इसका समय समय पर ध्यान दिया जाएगा तथा सुबह शाम पौधे को पानी  दिया जाएगा। साथ ही उर्वरक भी देकर पौधों को बचाया जाएगा।

 इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरिता कुमारी, शीला कुमारी, तमन्ना बानो, पूजा कुमारी अंशु कुमारी के साथ अन्य छात्रगण मौजूद थे। सभी ने मिलकर पौधारोपण कार्य संपन्न कराया। 

पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित कार्य अनुदेशक आनंद श्रीवास्तव, सुनील कुमार प्रजापति, मनोज विश्वकर्मा मनोज कुमार ठाकुर, रवि प्रकाश,  शालिनी गुप्ता, चंदा, सीमा उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*