जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समस्त विभाग पौधारोपण के सफलता हेतु बनाएं तालमेल, बेहतर तैयारियां करें सुनिश्चित करें अफसर

बैठक के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। 
 

निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काम करें विभाग

सापेक्ष जगहों-स्थलों को चिन्हित कर शुरू करें कार्य

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ऊर्जा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के निर्देश दिए। 

plantation meeting

 वर्ष-2023 में वन विभाग के साथ अन्य विभाग द्वारा कराए जाने वाले वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित स्थल पर अग्रिम मृदा कार्य की तैयारियां सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग बैठक से पूर्व सभी एजेंडा बिंदुओं पर रिपोर्ट व पूरी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए बैठक में प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। 

 

बैठक के दौरान बताया गया कि वन विभाग 3660900, पर्यावरण विभाग 351582, ग्राम्य विकास 1313480 राजस्व विभाग 149520 पंचायती राज विभाग 149520 आवास विकास 6020 औद्योगिक विकास विभाग 4200 नगर विकास विभाग 19740 लोक निर्माण विभाग 10640 सिंचाई विभाग 10640 रेशम विभाग 27590 कृषि विभाग 251660 उच्च शिक्षा विभाग 20300  स्वास्थ्य विभाग 11200 रेलवे विभाग 22540 उद्यान विभाग 165696 पुलिस विभाग 7000 एवं अन्य विभागों की कुल वर्ष 2023 हेतु 6229388 लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिन विभागों को जितनी लक्ष्य आवंटित है उस पर बेहतर क्रियान्वयन करते हुए पौधरोपण हेतु गड्ढा की खुदाई सहित अन्य कार्यों को सक्रियता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*