जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन लाइव के अंतर्गत बगही कुम्भापुर में हुआ कार्यक्रम

 वहीं वृक्षों को बचाए रखने तथा उनसे मिलने वाले लाभ को देखते हुए सभी को शपथ दिलाने का कार्य किया गया और कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाएं।
 

क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरनाथ सिंह ने दिलायी शपथ

लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए दिलाई गई शपथ

चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित बगही कुम्भापुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सदर रेंज कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइव के अंतर्गत लोगों को शपथ दिलाने का कार्य किया गया।

world environment day

 बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सदर वन रेंज कार्यालय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिस कार्यक्रम के दौरान बगही कुम्भापुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जैसे ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे तो सबसे पहले उनके द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अवसर को मिशन लाइफ को  मनाते हुए लोगों को वृक्ष के बारे में बताने तथा बृक्ष किस प्रकार हमारे जीवन के लिए उपयोगी हैं ।इस पर प्रकाश डालने का काम किया गया।

world environment day

 वहीं वृक्षों को बचाए रखने तथा उनसे मिलने वाले लाभ को देखते हुए सभी को शपथ दिलाने का कार्य किया गया और कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाएं ताकि लोगों के साथ साथ पर्यावरण भी संपूर्ण संतुलित रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।

world environment day

इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी चंदौली रेंज अमरनाथ सिंह द्वारा लोगों को शपथ दिलाने का कार्य किया गया। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी छवि नाथ त्रिपाठी, मनीष राय, रवि कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव ,संजय कुमार वन दरोगा, देवकृष्ण तिवारी वनरक्षक दिव्यांश, लवी सिंह एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*