स्पोर्ट्स प्रैक्टिस परमिशन मिलने से खुशी से झूम उठे खिलाड़ी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में 5 जुलाई से सरकार द्वारा स्टेडियम खोलने की अनुमति मिलने के बाद खिलाड़ियों द्वारा खुशी का इजहार किया गया। जनपद चंदौली के नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में आज लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद खिलाड़ियों द्वारा प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया गया।
इस दौरान खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी था, उनका कहना था कि लॉकडाउन के लंबे अंतराल तक खेल स्थल बंद होने से उनका प्रैक्टिस सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पा रहे थे जिससे प्रदर्शन में गिरावट की आशंका हो रही थी । परंतु अब सरकार द्वारा स्टेडियम खोलने की अनुमति मिलने के बाद अब हम लोग को प्रैक्टिस अपने कोच के निगरानी में करने का मौका मिलेगा।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तथा चंदौली क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि एक खिलाड़ी का दिल उसके ग्राउंड में बसता है। जो सुचारू रूप से प्रैक्टिस न करने का कारण उदासीपन था । जिन्हें सरकार द्वारा स्टेडियम खोलने की अनुमति मिलते हैं उनके चेहरे खुशियों से झूम उठे तथा विभिन्न कोचों को भी ट्रेनिंग द्वारा अपनी जीविकोपार्जन का रास्ता खुल गया।
यह सत्य है कि चंदौली जनपद में कोई स्टेडियम नहीं है तथापि स्टेडियम के स्थान पर खिलाड़ियों द्वारा अपने एकेडमी में अभ्यास का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर जिला बॉक्सिंग सचिव कुमार नन्दजी, ग्रेप्पलिंग उपाध्यक्ष प्रताप चौबे, मुएथाई सचिव रोहित यादव , सेपाक ताकरा संघ कोषाध्यक्ष दीपक जायसवाल पदाधिकारी भी नन्द बॉक्सिंग एकेडमी पर मौजूद थे।खिलाड़ियों में बॉक्सर नीलम,हैप्पी, अक्षत,पलाक्षा,आदित्य, आदिति,गुड़िया,जया, पिहु,सुजल,शिवम,सोनू ,दिव्य, ओम,काजल,स्टार अग्रहरि इत्यादि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*