जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों के लिए एक सुनहरा मौका

ऐसे किसान जो ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी ना होने या अन्य किसी कारण से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं। उन किसानों को राज्य सरकार की ओर से जनपद में एक और मौका देने की कार्यवाही शुरू की जा रही है ।
 

10 मई से 31 मई तक ग्राम पंचायतों पर लगेगा कैंप

 मिलेगा किसानों को सम्मान निधि योजना में जुड़ने का मौका

चंदौली जिले के  किसानों के लिए एक खुशखबरी यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों को फिर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।

 बता दें कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हुए जनपद के किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है।

 ऐसे किसान जो ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी ना होने या अन्य किसी कारण से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं। उन किसानों को राज्य सरकार की ओर से जनपद में एक और मौका देने की कार्यवाही शुरू की जा रही है ।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर 10 मई से लेकर 31 मई के बीच कैंप लगाकर किसानों को पीएम किसान योजना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, ताकि जिले में पीएम किसान योजना के लाभ पाने से कोई किसान वंचित न रह सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*