सैयदराजा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बना जिले का पीएम श्री विद्यालय
प्रदेश के 83 विद्यालयों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा शामिल
पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम हुए संपन्न
चंदौली जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा विद्यालय को "पीएम श्री" योजना के अंतर्गत चयनित होने के बाद दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
बता दें कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पीएम श्री योजना का शुभारंभ 5 सितंबर 2022 को किया गया । जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया है ।जिसके अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 14500 राजकीय विद्यालयों को चयनित किया गया ।जिसमें उत्तर प्रदेश के 83 विद्यालय "पीएम श्री" के लिए चयनित किए गए जिनमें जनपद चंदौली के विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा का नाम सम्मिलित है। जिसमें कक्षा तीन से लेकर 12 तक के छात्रों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उन्हें शिक्षा देने के साथ ही साथ विद्यालय किया ढांचा दीक्षित करते हुए विकसित करते हुए अपग्रेड करने करने का कार्य किया जाएगा वही सरकार मौजूद स्कूलों के डेवलपमेंट एवं अपग्रेड कर पीएम श्री बनाने के लिए 27100 27360 करो रुपए से देश के कुल 14 से 14597 स्कूल को इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट इस साल रखा गया है वही आपको बता दें कि इसके अंतर्गत पीएम श्री स्कूलों में 12 खासियत होगी ।जिसके कारण इन विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में भी जाना जाएगा।
वहीं इसी क्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन के दौरान घोषणा पत्र के साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा नगर में रैली निकालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया गया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिमा गोस्वामी के कुशल नेतृत्व में पीएम श्री योजना के अंतर्गत 27 जुलाई 2023 से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।जिसमें बच्चों के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, कविता पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम , यस एन डी सी के साथ शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक का भी आयोजन किया गया ।
साथ ही विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कराकर छात्रों को योग साधना से जोड़ने के साथ ही साथ खेल में उनके उत्साह पूर्वक प्रतिभा को भी देखने का काम किया गया।
जिनमें शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय के छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए इस योजना के अंतर्गत इस विद्यालय को जनपद का एक मॉडल विद्यालय बनाने के पहल को शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर भगवानी तिवारी, पद्मा श्री ,डॉक्टर सुभद्रा, तनु ,सोनिया, कुसुम लता, सुशीला देवी ,शालिनी वर्मा, सुनीता , संगीता ,पंकज ,डॉक्टर आरती मिश्रा ,उषा, डॉक्टर विजय कुमारी ,डॉक्टर शमा परवीन ,चंद्र किरण ,कुसुम राणा ने अपने महत्वपूर्ण सहयोग योगदान प्रदान किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*