जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विज्ञान के प्रति उत्सुक छात्रों ने किया भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में भ्रमण, खेती-बाड़ी की ली जानकारी

चंदौली जिले से वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में  29 मार्च, 2025 को चंदौली जिले के 13 पीएम श्री विद्यालयों के 415 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। ​​​​​​​
 

जिले के 13 पीएम श्री विद्यालय से गए  415 बच्चे

सब्जी अनुसंधान केंद्र वाराणसी का किया भ्रमण,

संस्थान के निदेशक डॉ नागेन्द्र राय ने दी जानकारी 

चंदौली जिले से वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में  29 मार्च, 2025 को चंदौली जिले के 13 पीएम श्री विद्यालयों के 415 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान व रिसर्च के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करना है। 

जिले के प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय से 25 विद्यार्थियों का चयन करके विज्ञान से जुड़े उत्कृष्ट केंद्रीय संसथान का भ्रमण कराया जा रहा है, ताकि उनमें विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बनी रहे। भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान खासकर कृषि विज्ञान से सम्बंधित शोध एवं उपलब्धियों से परिचित कराना था। साथ ही साथ कृषि क्षेत्र में उपलब्ध, शिक्षा रोजगार एवं व्यवसाय के अवसरों से परिचित कराना था। 

संस्थान के निदेशक डॉ नागेन्द्र राय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ इन्दीवर प्रसाद, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए उनको सब्जी अनुसन्धान एवं संस्थान के शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आत्मा नन्द त्रिपाठी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सब्जी शोध, शिक्षा, अनुसन्धान एवं विज्ञानं के विभिन्न पहलुओं पर छात्रो से वार्तालाप किया एवं उनके रोचक प्रश्नों का उत्तर भी दिया। 

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली):  उदय सिंह मीणा  पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा होंगे। राजेश गुप्ता का स्थानांतरण कर प्रतीक्षारत सूची में रख दिया गया है। इसके बावत रेल मंत्रालय का आदेश भी प्राप्त हो गया है। रेल मंत्रालय की ओर से 13 मंडल रेल प्रबंधकों का स्थानांतरण किया गया है। इसी क्रम में उदय सिंह मीणा को पीडीडीयू रेल मंडल का डीआरएम बनाया गया। वहीं पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के बाद चर्चा में आए राजेश कुमार गुप्ता को प्रतीक्षारत रखा गया है। उदय सिंह मीणा भारतीय रेलवे में आइआरएसएमई (भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा) के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। वह 1995 से भारतीय रेल की सेवा में हैं। रेलवे में विभिन्न पदों पर सेवा देने के अतिरिक्त उन्होंने केंद्र सरकार में डिपार्टमेंट फार प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड में निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है।

विद्यार्थियों के इस दल का नेतृत्व चंदौली जिले के खंड शिक्षाधिकारी श्री राजेश चतुर्वेदी, श्री राम टहल एवं श्री अजय कुमार एवं समन्वयक विकास कुमार  कर रहे थे। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर  संस्थान के प्रायोगिक प्रक्षेत्रों, प्रयोगशालाओं, बीज उत्पादन संयंत्रों को देखा एवं जानकारी प्राप्त की। 

इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन डॉ नीरज सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ इन्दीवर प्रसाद, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ आत्मा नन्द त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रकाश मोदनवाल, इन्द्रेश तिवारी, प्रमोद एवं जीतेन्द्र ने अहम् योगदान दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub