देखिए DM साहब जसुरी में ईंट भट्ठों की चिमनियों से निकलता जहर, आखिर क्यों खामोश हैं विभागीय अधिकारी

चिमनियों से निकल कर घरो में गिर रहा है धुंए की गंदगी
आसपास के गांव वाले हो रहे हैं परेशान
कौन कसेगा प्रदूषण फैलाने वाले भट्ठों पर नकेल
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक पीछे जसुरी बासुपूर गांव में संचालित स्टार भट्ठा से इन दिनों जहर उगलने का काम कर रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। शासन स्तर पर भट्ठे पर नकेल कसने का आदेश हवा हवाई होता जा रहा है। अधिकारी पैसे लेकर मनमाने तरीके से भट्ठे चलाने की अनुमति दे दे रहे हैं। इसीलिए पर्यावरण की धज्जियां उड़ाने वाले भट्ठों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्टार ईंट भट्ठा पर इस समय जबरदस्त टायर व सरसो की डांठ व अन्य हानिकारक ज्वलनशील पदार्थो का खूब झोकाई हो रही, जिससे ईंटों को पकाने का काम किया जा सके, लेकिन इससे जो पर्यावरण को दूषित करने की पहल हो रही है, उसे देखने वाला कोई नहीं है। इससे आसपास के पेड़ पौधे और फसल को काफी हानि पहुंच रही है।

साथ ही साथ आसपास के गावों में मौजूद श्वांस रोग को मरीजों को परेशानी हो रही है। इलाके के दमा के मरीजों को भी सांस लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रामनवमी के उपलक्ष्य पर घरों की साफ सफाई के दौरान चिमनियों से काला काला अपशिष्ट पदार्थ घरों में पूजास्थल व पूजन सामग्री पर भी गिर रहा है।
गांव के लोगों का कहना है कि इस गरमी के मौसम में थोड़ी सी हवा चलने चलने पर ग्रामीणों के घरों में राबिस (धूल) काफी मात्रा में इकठ्ठा हो जा रही हैं। घरों में खाना बनाने वाली महिलाओं के लिए भी ईंट का भट्ठा जी का जंजाल बना हुआ है। कितनी भी सफाई करने पर मुंह में धूल व ईंट के कण आ जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*