जिले में अवैध लाउडस्पीकर्स के खिलाफ अभियान, 14 जगहों पर की गयी कार्रवाई

धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सघन अभियान
14 लाउडस्पीकरों को उतरवा कर की कार्रवाई
न्यायालय के आदेश-निर्देश का पालन करने की कोशिश
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जनपदों में धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सघन अभियान चलाकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों और अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके क्रम में पुलिस प्रशासन के लोग जिले में इस पर कार्यवाही कर रहे हैं। चंदौली में भी अभियान चलाकर धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे कुल 14 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया तथा दोबारा ऐसा न करने की नसीहत दी गई।

जानकारी में बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में समस्त थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर पैदल गश्त किया गया तथा लाउडस्पीकरों व ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों व ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक किया गया।

इस अभियान के दौरान न्यायालय के आदेश-निर्देश के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करने वाले स्पीकर्स पाये जाने पर ऐसे सभी लाउडस्पीकरों को हटवाया गया तथा ध्वनि कम कराया गया। लाउडस्पीकरों को हटवाते हुए दोबारा ऐसी हरकत न करने की नसीहत दी गयी।
इस अभियान के क्रम में जानकारी देते हुए कहा गया कि लाउडस्पीकरों व ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे कुल 14 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*